पेज

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

बधाई हो!!

  बधाई हो!! 


"मम्मी, मम्मी मैं पास हो गया। बहुत- बहुत बधाइयाँ आपको! "सुनते ही माँ का चेहरा खिल गया।

" तुम्हें भी बहुत- बहुत बधाई बेटा। " 

परंतु एकाएक माँ के चेहरे की मुस्कान  उदासी में बदल गई । 

" बिना परीक्षा दिए ही न! "

'क्या माँ या तो तारीफ ही कर लो या बेइज्जती ही । अब लॉक डाउन है तो उसमें मेरी क्या गलती है? "

 माँ भी भी बेटे की हाँ में हाँ मिला कर हौले से मुस्कुरा दी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाठक की टिप्पणियाँ लेखकों का मनोबल बढ़ाती हैं। कृपया अपनी स्नेहिल प्रतिक्रियाओं से वंचित न रखें। कैसा लगा अवश्य सूचित करें👇☝️ धन्यवाद।।