"तुमने मुझे सुबह 7 बजे मिलने का वायदा किया था।"
"ओह सो सॉरी, मुझे याद ही नहीं रहा।"
"रात के 8 बज रहे हैं प्रिया ; मई की इस भीषण गर्मी में भी पूरा दिन भूखा -प्यासा मैं तुम्हारा इंतजार करता रहा । मेरे हाथों के गुलाब मुरझा गए और तुम बस सॉरी.....।"
"देखो प्रतीक, मैंने तुम्हें अपना इन्तजार करने के लिए कभी नहीं कहा; अब फोन रखो और ख़बरदार जो आज के बाद कभी भी मुझे फोन करने की कोशिश भी की तो...."
दूसरी ओर से आवाज आई-"ठक!!!
औऱ प्रतीक वहीं बिखर गया। प्यार के प्रस्ताव से पहले ही उसका दिल टूट गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
पाठक की टिप्पणियाँ लेखकों का मनोबल बढ़ाती हैं। कृपया अपनी स्नेहिल प्रतिक्रियाओं से वंचित न रखें। कैसा लगा अवश्य सूचित करें👇☝️ धन्यवाद।।