शुक्रवार, 29 मई 2020

कौन गलत औऱ कौन सही

  ससुराल में सभी बड़ों के आगे माथे पर पल्ला रखने का रिवाज था.  यदा - कदा सिर से पल्ला खिसकने पर सास टोक देती। कहती, "देखो बहू,  हमारे सामने भले ही सिर न ढको, पर पापाजी के सामने जरूर ढक लिया करो।


घर की रसोई में ही छोटा- सा मंदिर था।एक दिन सुबह नहा - धोकर ससुर जी रसोई घर में पूजा करने आये। उन्हें देखते ही गैस पर रोटी सेंकते हुए बहू ने सिर पर झट से पल्ला रख लिया। ससुर जी तमतमा गए। बोले "अभी कुछ उल्टा- सीधा हो गया तो दुनिया वाले कहेंगे कि बहू को जलाकर मार दिया।"
उस दिन उन्होंने बहू को गलत तो ठहरा दिया पर कभी उससे यह नहीं कहा कि सिर पर पल्ला न रखा करे।
स्व लिखित :

सुधा सिंह व्याघ्र 📝

(100 शब्दों की कहानी)


बुधवार, 27 मई 2020

एक छोटा -सा घर हो



र स्त्री का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो जहाँ सब खुशी खुशी रहे। उसके घर के इर्दगिर्द ही उस की दुनिया होती है। विवाह के पहले शर्मिष्ठा ने भी ख़्वाब देखे थे कि वह अपने ससुराल में अपने सास - ससुर, पति और बच्चों के साथ खुशी - खुशी रहेगी परंतु उसका यह ख़्वाब जल्द ही चकना चूर हो कर बिखर गया। घर में प्रतिदिन किसी न किसी बात को लेकर क्लेश होता रहता था। ससुराल में उसकी कद्र किसी नौकरानी से ज्यादा न थी।

पानी जब सिर से ऊपर चला गया तो अनूप ने तय किया कि अब वह शर्मिष्ठा को लेकर घर से अलग हो जाएगा। सास ससुर ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। उन्हें लगा कि अभी नया - नया जोश है घर से बाहर कुछ दिन रहेंगे तो अ‍कल ठिकाने आ जाएगी। आटे दाल का भाव मालूम पड़ेगा तो लौटकर आ ही जाएँगे। एक ओर अहम की लड़ाई थी तो दूसरी ओर हक की। कोई झुकने को तैयार नहीं था। अनूप भी शर्मिष्ठा को उस घर में नौकरानी की तरह रात दिन खटते हुए नहीं देख सकता था। सो उन्होंने किराए पर रहना ठीक समझा।

अनूप और शर्मिष्ठा के घर जब रोहित पैदा हुआ तो खर्चे भी बढ़ गए। घर के किराए, बिजली, पानी, राशन इन सब में अनूप की पूरी आमदनी खर्च हो जाती और महीने का अंत होते होते ठन - ठन गोपाल। इस बीच ससुराल में देवर और ननद की भी शादियाँ हुईं। परंतु ससुर और सास के रवैये में ज़रा भी अंतर नहीं आया था। देवरानी के साथ भी बुरे व्यवहार के कारण देवर भी अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लग था।

ननद प्रियंका की शादी के बाद उसके पारिवारिक मामलों में भी शर्मिष्ठा के सास ससुर इतनी ज्यादा दखलंदाज़ी किया करते थे कि ननद की भी अपने पति और अपने सास - ससुर से नहीं बनती थी। वे लोग अपनी बेटी प्रियंका को बेहद चाहते थे इसलिए उसकी हर सही - गलत बात में झगड़ने के लिए प्रियंका के घर पहुँच जाते थे। उसके पति निर्मल को बात- बात में डांटते धमकाते थे।

इनकी दखलअंदाज़ीयों के कारण प्रियंका के ससुराल में कलह इतनी बढ़ गई कि ससुर जी ने प्रियंका के नाम से अपने सामने वाली बिल्डिंग में ही एक घर ख़रीद कर उसके नाम कर दिया। और दोनों बेटों को इसकी भनक तक न लगने दी। परंतु यह बात शर्मिष्ठा की देवरानी से ज्यादा दिन तक छिपी न रह सकी । वह पास में ही रहती थी सो उसके पड़ोसियों से उसे यह बात पता चल गई। बातों बातों में उसने शर्मिष्ठा को भी यह बात बता दी। इधर शर्मिष्ठा और अनूप को अपने घर से अलग रहते - रहते तकरीबन बीस साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका था। परंतु लाख कोशिशों के बावजूद वे अपने घर के लिए डाउन पेमेंट भी जमा नहीं कर सके थे। एक दिन शर्मिष्ठा ने हाल - चाल लेने के लिए अपनी सास को फोन किया तो बातों बातों में उन्होंने ताव से कहा, "क्यों नहीं तुम लोग अपना घर ले लेते। कितने दिनों तक किराए के मकान में रहोगे। प्रियंका को देखो, आज इतने बड़े घर की मालकिन है। तुम लोगों से छोटी है। पर अपने दम पर उसने अपना घर भी बना लिया है। " शर्मिष्ठा सारी बातें समझ रही थी पर उसने प्रत्यक्ष होकर नहीं कहा कि प्रियंका ने घर कैसे ख़रीदा है, यह बात वह जानती है।

शर्मिष्ठा बहुत नेक स्त्री थी वह किसी प्रकार की कलह या झगड़ा - झंझट नहीं चाहती थी इसलिए उसने प्रियंका के घर की बात वहीं छोड़ दी और अपना घर न ख़रीद पाने के पीछे की अपनी सारी मजबूरियाँ गिना दी "हाँ मम्मी जी, काश, प्रियंका की तरह मेरा भी अपना घर हो जाता तो कितना अच्छा होता न।मम्मीजी.. आपको तो पता ही है कि घर की डाउन पेमेंट के लिए एक मोटी रकम चाहिए। बस उसका ही इंतज़ाम नहीं हो पा रहा है। हम इतने सालों से प्रयास कर रहे हैं। और मम्मी जी.. गहने वगैरह भी तो... इतने नहीं हैं कि उसको बेच कर उतनी रकम जमा हो जाए।"

शर्मिष्ठा ने सोचा इन्होंने प्रियंका को एक घर ख़रीद कर दे दिया तो हमें तो डाउन पेमेंट की रकम तो दे ही सकते हैं।

" मम्मीजी बस वहीं... डाउन पेमेंट पर बात अटक रही है। बाकी किश्त तो हम भर ही लेंगे। हर महीने इतना किराया भर - भर कर हमारी तो कमर ही टूट गई है। किश्त भरने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। जैसे किराया भरते हैं वैसे किश्त भी भर देंगे। "

"शर्मिष्ठा, पापा जी आ गए हैं। खाना माँग रहे हैं। चलो रखती हूँ बाद में बात करेंगे और सब ठीक है न। "

"हाँ मम्मी जी, सब ठीक है। अच्छा नमस्ते मम्मीजी अपना ख्याल रखियेगा।" बात पूरी भी नहीं हो पायी थी कि फोन कट गया।

शर्मिष्ठा ने निराश होकर फोन बगल में रख दिया। आज फिर वही हुआ था जो इससे पहले भी कई बार हो चुका था। घर की बात हर बार निकाल कर मम्मीजी यही जताने की कोशिश करती कि हमसे दूर रहकर भी तुमने क्या कर लिया। मानो चिढ़ा रही हों।

अनूप अपने माता - पिता को भली भांति जानता था इसलिए वह बामुश्किल ही कभी उनसे बात करता था।

शर्मिष्ठा जब भी डाउन पेमेंट की बात करती तो पापाजी खाना माँगने लगते। आज फिर एक बार शर्मिष्ठा अपने घर का सपना चूर - चूर होते देख रही थी ।



रविवार, 24 मई 2020

आँखों का तारा

   
पच्चीस वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर अनमोल खुशी से उछलता हुआ जैसे ही घर के भीतर दाखिल हुआ, माँ... माँ.. कहते हुए अपनी बूढ़ी माँ के गले से लिपट गया।

   आज उसकी प्रसन्नता सातवें आसमान पर थी । उसकी यूँ चहकती हुई आवाज सुनकर वृध्द माता - पिता के चेहरे पर भी खुशियांँ छा गईं। बहुत दिनों बाद आज उसे इतना खुश देखा था।

"अन्नू आज तू बहुत खुश नजर आ रहा है बेटा.... बता न क्या हुआ??"  बेटे की खुशी देख माँ फूले नहीं समा रही थी।

"अरे मांँ.. मैं आपसे बता नहीं सकता कि आज मैं कितना खुश हूँ। " 

" वह तो दिख ही रहा है अन्नू, हमें भी तो बताओ, आखिर बात क्या है, हम भी तो जाने। " अनमोल के  बूढ़े पिता जो अब लाठी के सहारे के बिना एक कदम भी चल नहीं पाते थे, उन्होंने भी उसकी इस बेइन्तेहाँ खुशी का कारण जानने की कोशिश की।

प्रसन्नता से गदगद अनमोल तेज कदमों से पिताजी के पास जाकर सोफ़े पर बैठ गया और कहने लगा," मुझे आशीर्वाद दीजिए पिताजी, मुझे नौकरी मिल गई है। "

"अरे वाह, भगवान, तेरा लाख लाख शुक्र है। " खुशी से नम हुई 
आँखों को अपनी कॉटन की साड़ी के कोरों से माँ ने  पोंछा।

"मैं अभी जाकर मंदिर में दिया जलाती हूँ।" माँ ने आंखे बंद करके ईश्वर को धन्‍यवाद दिया और पूजा घर  में चली  गई। पिताजी की बूढ़ी आँखे में भी खुशी की चमक साफ़- साफ़ दिखाई दे रही थी।

" लेकिन पिताजी.." 
क्यों... क्या हुआ बेटा?

पिताजी, मेरी नौकरी यहाँ नहीं, विदेश में लगी है और एक महीने के भीतर ही मुझे जॉइन करना है ... "

तो इसमें क्या समस्या है अन्नू ? ये तो बहुत बड़ी खुश ख़बरी है, आज तुमने गर्व से हमारा सीना चौड़ा कर दिया है।"

अनमोल के चेहरे पर अब खुशियों की जगह चिंता की लकीरें थीं।

"ओहह.. अब समझ में आया... तुम्हें हम दो बूढ़ा - बूढ़ी की चिंता सता रही है न... कि तुम्हारे बिना हम दोनों कैसे रहेंगे..... नहीं.. नहीं... अन्नू, हमारी फिक्र बिलकुल भी मत करो... तुम्हारी खुशी में ही हमारी ख़ुशी है." पिताजी की यह बात सुनकर अनमोल असमंजस में पड़ गया कि क्या कहे और कैसे कहे कि बात ये नहीं, बात तो कुछ और है।

दोनों की बातें चल ही रही थी कि माँ ने भी खुशी- खुशी कमरे में प्रवेश किया।

" हाँ अन्नू... तुम हमारी तरफ से बिलकुल निश्चिंत रहो। हम सब संभाल लेंगे बेटा। "

"तुम खुशी खुशी विदेश जाने की तैयारी करो । और फ़िर आकांक्षा भी तो है वह भी आती - जाती रहती है।" माँ ने भी अपनी बात कहते हुए अनमोल को निश्चिंत रहने की सलाह दी।

"पर माँ बात वह नहीं है जो आप समझ रहे हैं"... अनमोल के चेहरे की रौनक गायब हो गई थी। चिंता की लकीरों ने उसे कस कर जकड़ रखा था। उसके मन में उठते झंझावातों ने उसे विकल 
कर दिया था. किंकर्तव्यविमूढ़ सा खड़ा अनमोल समझ नहीं पा रहा था कि अब वह क्या करे. 
"फिर क्या बात है बेटा... एक बार कहो तो.. जब तक तुम कहोगे नहीं.. तब तक समस्या का समाधान नहीं निकलेगा...."

बहुत कुछ सोच समझकर अनमोल ने अपने मन के पापों की किताब खोल दी.

"माँ.. दरअसल .. विदेश जाने के लिए मुझे दस से बारह लाख रुपयों की जरूरत है. उसका इंतजाम कहाँ से होगा.."

अनमोल की बात सुनते ही बूढ़े माता पिता के चेहरे की हंसी भी गायब हो गई।

" माँ.. पिताजी... अगर आप लोगों को बुरा न लगे तो मेरे पास एक युक्ति है... "

" बुरा क्यों लगेगा बेटा.. तुम कहो तो...अन्नू तुम हमारे इकलौते लाडले बेटे हो.. तुम्हारे लिए तो हम कुछ भी करेंगे।" - पिताजी ने युक्ति जाननी चाही।

"पिताजी हमें यह घर बेचना पड़ेगा.. इससे मेरे विदेश जाने का इंतजाम भी हो जाएगा और आपने बैंक से मेरी पढ़ाई के लिए जो शैक्षणिक कर्ज़ लिया था वह भी चुकता हो जाएगा। "

अनमोल की बात सुनते ही माता - पिता के पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई. उनके चेहरे की चिंता की लकीरें और गहरा गईं..

घर बेचने की बात पिताजी को अच्छी नहीं लगी -" लेकिन अन्नू , ले दे कर सम्पति के नाम पर हमारे पास एक यह घर ही तो बचा है... अगर इसे भी बेच देंगे तो इस बुढ़ापे में कहाँ जाएंगे.इस उम्र में क्या हम दर - दर की ठोकरें खाएँगे? नहीं, नहीं बेटा... कुछ और  सोचो... कोई और उपाय जरूर होगा.... मैं यह घर किसी कीमत पर बेचने नहीं दूँगा. " कहते- कहते पिताजी लाठी टेकते हुए अपने कमरे की ओर चल दिए। 
मन ही मन बुदबुदाने लगे," ह्हंहहह... ये आजकल के बच्चे भी न... इन्हें अपने स्वार्थ के आगे तो कुछ दिखता ही नहीं. अब इस उम्र में घर बेच दूँगा तो जाऊँगा कहाँ......... "
पिताजी की बुदबुदाहट सुनकर अनमोल और परेशान हो गया.

"माँ... तुम ही समझाओ न पिताजी को.... मैंने बहुत सोचा माँ .. पर हमारे पास इसके अलावा दूसरा और कोई चारा नहीं है। अब इतने जल्दी कहीं से लोन भी तो नहीं मिलेगा। माँ क्या तुम नहीं चाहती कि मेरा भविष्य उज्ज्वल हो।"

अनमोल की बात सुनकर माँ अनमोल के सुनहरे भविष्य के सपने सजाने लगी। घर में नीरवता छाई थी। माँ को कुछ समझ नहीं आ रहा था। अनमोल भी माँ के बोलने का इंतजार कर रहा था।

कुछ मिनटों के बाद माँ का मौन टूटा। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए अपनी बात रखी- "लेकिन अन्नू इतनी जल्दी घर के लिए खरीददार भी तो नहीं मिलेगा। "

"खरीदार!!" अनमोल की स्मित रेखा दुगनी हो गई. "
" तुम उसकी फिक्र मत करो माँ.. मैंने सब बंदोबस्त कर लिया है. हमारे मकान को खरीदार मिल गया है. दलाल और खरीदार दोनों बस आते ही होंगे... और वैसे भी, माँ आप ही तो कहती हो न... कि आप लोगों के बाद यह घर मेरा ही है.. तो देखो, अब यह मेरे ही काम आ रहा है...है न... "

अनमोल बोलता ही जा रहा था, तत्क्षण दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी ...
उन्हें देखते ही अनमोल के चेहरे पर फिर से मुस्कान पसर गई - "लो माँ.. वे लोग आ भी गए। "

अनमोल ने उनसे कुछ बातें की और पेपर कलम लाकर माँ को थमाते हुए कहा...." माँ... मेरी अच्छी माँ.. इसपर दस्तखत कर दो न...."

माँ ने एक नज़र अनमोल के चेहरे की ओर देखा. अनमोल इतना खुश था मानो  दुनिया का सबसे बड़ा ख़ज़ाना उसके हाथ लग गया हो. 
बूढी माँ ऐसी परिस्थिति में करती भी क्या वह तो बस अपने बेटे के सुनहरे भविष्य के सपने देख रही थी. 
उन्होंने उदास हो कर न जाने क्या सोचते हुए उन कागजों पर दस्तखत कर दिए। माँ की आँखों में दुख और सुख मिश्रित सागर उमड़ रहा था, जिसका आभास उनके इकलौते बेटे को जरा सा भी न था और जो खरीदार के जाते ही अपना बाँध तोड़कर तेज़ी से बह निकला।

अनमोल ने खुशी - खुशी पैसे से भरा सूटकेस लेकर घर में प्रवेश किया। तो देखा कि माँ रोए जा रही थी।

"माँ, आप चिंता क्यों करती हो... आप दोनों के रहने का इंतजाम मैंने कर दिया है. माँ कुछ समझ नहीं पा रही थी और चकित निगाहों से बेटे अनमोल को ही देखे जा रही थी।

पैसों का सूटकेस अलमारी में संभाल कर रखते हुए अन्नू बोला," माँ पास ही एक बहुत बढ़िया वृद्धाश्रम  है. मैं उसके मैनेजर से भी मिल आया हूँ.. आप लोगों के रहने सहने का बहुत बेहतरीन इंतजाम है वहाँ।आप दोनों दिन भर  इस घर में अकेले  पड़े पड़े ऊब जाते हैं..  मस्ती मजाक में आप का दिन वहाँ कैसे कट जाएगा आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते।माँ... वहाँ आपको आपकी उम्र के ढेर सारे लोग मिलेंगे। "  चेहरे पर झूठी मुस्कान सजाए माँ भीतर ही भीतर टूट रही थी।लेकिन उसके टूटने की आवाज उसके इकलौते बेटे को कानों तक नहीं पहुंच रही थी।

कुछ हफ्तों बाद अनमोल विदेश चला गया

बूढ़े माता पिता के आँखों के जिस इकलौते तारे अनमोल ने उन्हें वृद्धाश्रम की दहलीज़ दिखाई , उसने विदेश जाने के बाद उनकी सुधि लेने के लिए एक चिट्ठी भी कभी नहीं लिखी।

कुछ दिनों बाद इन सब बातों से अनजान आकांक्षा जब अपने माता - पिता से मिलने उनके घर पहुँची तो पड़ोसियों ने उस कलयुगी बेटे की सारी करतूत बता दी। आकांक्षा  डबडबाई आँखों से दौड़ी दौड़ी वृद्धाश्रम पहुँची और समझा बुझाकर अपने घर ले आई।



वह भयावह रात...


रात के कोई ढाई बज रहे थे.काली तामसिक अँधेरी रात्रि में प्रिया को अचानक खौफ से भरी एक दर्दनाक आवाज़ सुनाई दी । यह आवाज  सुनते ही उसके भीतर भी एक भय पसर गया। व‍ह गहरी नींद में थी, फिर भी सोते - सोते  वह अचानक ठिठक गई थी। भय से सहसा उसकी आँखें खुल गईं तो उसने पाया कि अर्जुन नींद में बड़ी ही तीव्र गति से अपना सिर दाएं से बाएं और बाएँ से दाएँ झटक रहा था।  "छोड़ो, छोड़ो मुझे छोड़ो...! " व‍ह चीख रहा था,पर ठीक से चीख नहीं पा रहा था। व‍ह चीख मानो उसके हलक में अटक गई थी। न जाने अर्जुन को क्या हो रहा था।

बहुत डरते हुए,हौले से जब प्रिया ने उसे झकझोरा तो अर्जुन झटके से अपनी तन्द्रा से बाहर आया। ठंड के मौसम में भी वह पसीने से तर - बतर था। पास ही पड़े हुए चादर से प्रिया उसका पसीना पोंछने लगी  कि व‍ह प्रिया से लिपट कर ज़ोर- ज़ोर से रोने लगा - "प्रिया कोई कस कर मेरा गला दबा रहा था। मैं छुड़ाने की कोशिश कर रहा था पर छुड़ा नहीं पा रहा था और नाकाम हो रहा था। "

"गला दबा रहा था!!! कौन???  पर...पर यहाँ तो कोई भी नहीं है।" - प्रिया के माथे पर बल पड़ गए। चकित होकर उसने अर्जुन से सवाल किया और बिस्तर के पास ही बने स्विच बोर्ड पर हाथ फेरकर उसने तुरंत बत्ती जला दी।

अर्जुन के चेहरे से घबराहट अब भी झलक रही थी।

प्रिया ने खिड़की की ओर देखा। खिड़की  भी तो बंद थी फिर अचानक से अर्जुन को क्या हो गया.... न जाने, कौन- सा डर, कौन-सा भय उसे भीतर से सता रहा था। प्रिया ने उसे सम्भालने की कोशिश की। 
"ऐसा कुछ नहीं है अर्जुन ! देखो... देखो तुम शांत हो जाओ!  यहाँ कोई नहीं था तुमने जरूर कोई भयानक सपना देखा है। " प्रिया तसल्ली देने लगी !

"नहीं प्रिया... कोई था... तुमने कैसे नहीं देखा उसे , वो.... वो मेरे ऊपर चढ़ा हुआ था और मेरी गर्दन उसके हाथ में थी.... वो मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहा था..... और तुम कह रही हो कि यहाँ कोई नहीं था। "

  अर्जुन का चेहरा डर के मारे पीला पड़  चुका था। पसीना चूए जा रहा था, मन ही मन वह न जाने क्या सोच रहा था। उसे इस हालत में देख कर प्रिया को भी कुछ घबराहट- सी होने लगी थी। उसे डर लग रहा था कि कहीं अर्जुन की तबीयत न खराब हो जाए। वैसे भी कामकाज के तनाव में आजकल अर्जुन कितना परेशान रहते हैं... प्रिया को कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर भी जैसे - तैसे उसने स्वयं को सम्भाला। 
परंतु अर्जुन!!!अर्जुन तो अभी भी सहमा हुआ बिस्तर के एक कोने में अपने आप को पूरी तरह समेट कर बैठा हुआ था। प्रिया ने फिर से एक बार उसे ज़ोर से झकझोरा कि व‍ह उस भयावह स्वप्न से बाहर निकले। 
कुछ इधर- उधर की बातें करके और उन्हें समझा -बुझाकर किसी तरह उसने अर्जुन को सुला दिया।

सुबह होते ही प्रिया चाय लेकर जब कमरे में पहुंची तो अर्जुन भी जाग चुका था। रात की बात निकली - "थैंक्स प्रिया!!"

"थैंक्स!!! थैंक्स किसलिए अर्जुन। "

"थैंक्स इसलिए प्रिया... कि रात में अगर तुम सही समय पर मुझे नहीं जगाती तो डर के मारे सपने में ही शायद मेरी जान निकल जाती."

"अरे...ये कैसी बातें कर रहे हैं... प्लीज ऐसी बातें मत कीजिए अर्जुन!" रात की घटना उसकी आँखों से सामने एकबार फिर घूम गई ।" आपको इस हालत में देखकर एक पल के लिए मैं भी बहुत घबरा गई थी। चारों ओर सन्नाटा- पसरा था और मेरे और तुम्हारे भीतर एक डर।  ये मन भी न... न  जाने क्या - क्या सोचने लगता है। "

  " ख़ैर छोड़िए इन बातों को ... और वैसे भी... ... "मेरे होते हुए आपको कुछ नहीं हो सकता। " - अर्जुन के करीब जाकर प्रिया ने अर्जुन का हाथ थामकर कहा।

  प्रिया को छेड़ते हुए अर्जुन मजाकिया अंदाज़ में बोला-   "अच्छा ज़ी ... तो क्या तुम सावित्री हो... जो यमराज से मेरे प्राण छीन लाओगी."

" जी मेरे हुजूर.... . " जैसे ही प्रिया ने  शरारती लहजे में ये शब्द कहे, दोनों की हँसी से पूरा घर गूँज उठा। घर के माहौल में अब  सजीवता आ गई थी।  प्रिया को  अर्जुन ने अपने आलिंगन में ले लिया। अब वे रात की काली छाया से कोसों दूर जा चुके थे।



पिकनिक की वह रात

    

      अनन्या अपनी स्कूल की दो दिवसीय पिकनिक पर गई थी। पूरा दिन उसने अपने दोस्तों के साथ बस में खूब हो हल्ला किया। हरी - हरी घास, चारों ओर हरियाली, पास ही बहती नदी और उसका ठंडा शीतल जल। प्रकृति के बीच आकर उसे खूब अच्छा लग रहा था। प्रकृति के सानिध्य में स्कूल कैम्प द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न  क्रियाकलापों में दिन कैसे बीत गया पता ही नहीं चला।शिक्षक भी सभी बच्चों को यथास्थान सुलाकर सोने चले गए।

कुछ घंटा भर ही बीता था कि अनन्या जोर से चीख़ी। चीख सुनते ही सब घबराकर नींद से जाग गए और अनन्या की ओर भागे। अनन्या अपने बिस्तर में नहीं थी। उसकी आवाज बाहर झाड़ियों से आ रही थी। रात का समय था। अंधेरा भी काफी था इसलिए किसी को कुछ नजर भी नहीं आ रहा था। तभी टॉर्च की रोशनी में किसी छात्र ने देखा कि एक बड़ी मोटी जंगली मकड़ी ने उसकी उंगली में काट लिया था और  बड़ी तेज गति से दूसरी तरफ रेंगते हुए पल भर में हुए झाड़ियों में लुप्त हो गयी।

काटे हुए स्थान पर अनन्या को बहुत जलन महसूस हो रही थी। उसकी साँसे भी तेज हो रही थी। कराहते- कराहते उसने अपनी सहपाठी और प्रिय सहेली लीना को व‍ह सोने की अंगूठी उठाने का इशारा किया जो उसकी उंगली से गिर गई थी।

कदाचित् उस अंगूठी को ढूँढते वक़्त ही उस मकड़ी ने इसे काट लिया था; जिसके विष के असर से उसके पूरे शरीर पर लाल रंग के चकत्ते उभर आए थे और उसे साँस लेने में भी परेशानी महसूस हो रही थी। 
तभी अचानक से भीड़ में से किसी अजनबी ने कहा, "हटो, हटो! मुझे देखने दो!"

अनन्या को देखते ही वह अजनबी समझ गया कि उसे किसी मकड़ी ने ही काटा है।  उसने तुरंत उसे उठाया और सबको ढांँढस बंधाते हुए अपनी झोपड़ी की ओर भागा।तेज भागने के कारण उसकी आवाज़ में भी कंपन थी।

"आप लोग चिंता मत कीजिए..... बिटिया को कुछ नहीं होगा..... ये ठीक हो जाएगी...... इसका इलाज है मेरे पास.... मैं यहीं रहता हूँ.... पास ही मेरी झोपड़ी है..... अभी मैं जड़ी - बूटी लगाए देता हूँ... बस आधे घंटे में बिटिया ठीक हो जाएगी... बच्चों! तुम लोग भी अधिक परेशान मत हो.... सब ठीक हो जाएगा !"

   सभी बच्चे और शिक्षक घबराए हुए उसके पीछे - पीछे तेज गति से भागे जा रहे थे । किसी स्थानीय व्यक्ति की सहायता लेने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प भी तो नहीं था। ऐसी परिस्थिति में उन्हें  कुछ और सूझ भी नहीं रहा था। उस ग्रामीण ने बड़ी शीघ्रता दिखाते हुए ज़ड़ी - बूटियों को पीस कर सभी प्रभावित स्थानों और उसकी उंगली पर लगा दिया। 

  आधे घंटे बाद जब अनन्या को थोड़ी राहत महसूस हुई तो वहाँ उपस्थित सब लोगों ने चैन की साँस ली। सबके चेहरों पर मुस्कान खिल गई। उस ग्रामीण का और ईश्वर का धन्‍यवाद करके वे उसी दिन अपने घर वापस आ गए। उस दिन से अनन्या के मन में मकड़ी के लिए एक डर- सा बैठ गया।

कुछ बच्चों को बुरा लगा कि पिकनिक से उन्हें एक ही दिन में लौटना पड़ा। पर उससे ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की थी कि अनन्या को कुछ नहीं हुआ और सही सलामत सभी लोग अपने घर लौट आए।

स्वरचित.: सुधा सिंह



वह पीला बैग

"भाभी यह बैग कितना अच्छा है!! कितने में मिला?" नित्या की कामवाली मंगलाबाई ने सोफे पर पड़े हुए बैग की तरफ लालचाई नजरों से इशार...